For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बनस्थली विद्यापीठ ने जीती अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव चैंपियनशिप

07:51 AM Feb 14, 2024 IST
बनस्थली विद्यापीठ ने जीती अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव चैंपियनशिप
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय राेहतक में मंगलवार को अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव की विजेता बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान की टीम को चैंपियनशिप ट्राफी देते अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण तथा कुलपति प्रो. राजबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 13 फरवरी (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 9 फरवरी से आयोजित रंग-तरंग 37वें इंटर यूनिवर्सिटी नार्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल का समापन मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों तथा पुरस्कार वितरण समारोह से हुआ। युवा दिलों ने उमंग-उल्लास-मस्ती के साथ-साथ अमन, भाईचारा, दोस्ती के भाव का परिचय इस युवा महोत्सव में दिया। वहीं, भारत की सांस्कृतिक समृद्धता तथा अनेकता में एकता रंग-तरंग में परिलक्षित हुई। इस अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव की चैंपियनशिप ट्राफी बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान ने जीती। रनर्स अप ट्राफी मेजबान विश्वविद्यालय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने जीती। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (उच्चतर शिक्षा) आनंद मोहन शरण तथा कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विजयी टीमों को ट्राफी प्रदान की। युवा महोत्सव में ओवरऑल प्रदर्शन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर, एपीजे सत्य विश्वविद्यालय, गुरुग्राम चौथे स्थान पर तथा चौ. देवी लाल विवि, सिरसा पांचवें स्थान पर रहा।एनएसएस वालंटियर आकांक्षा तथा दीक्षिता गुलिया को विश्वविद्यालय गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। प्रो. शुचि स्मिता, डा. भूपेन्द्र मल्होत्रा, डा. मुकेश वर्मा को संगीत रत्न सम्मान, डा. श्याम वशिष्ठ को रंग रत्न सम्मान, डा. शमशेर अहलावत, डा. परम भूषण आर्य, डा. दिनेश जून तथा डा. नरेश राठी को कला संरक्षक सम्मान से, मालविका पंडित तथा पवन मल्होत्रा को श्रीकला रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। विश्वविद्यालय के वित्तीय परामर्शदाता नौरंग राम शर्मा, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, अधिशासी अभियंता जेएस दहिया, परिवहन अधिकारी जय देव दहिया तथा पीए खैराती लाल को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के प्राध्यापक डा. हितेन्द्र गोयल, बनस्थली विद्यापीठ की छात्रा ईशा सहाय ने प्रतिभागी फीडबैक प्रस्तुत की तथा एमडीयू के आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
यूथ फेस्टिवल सांस्कृतिक शोभायात्रा में प्रथम पुरस्कार महर्षि मार्केंडेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना को, द्वितीय पुरस्कार बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान को तथा तीसरा पुरस्कार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ। ललित कला चैंपियन ट्राफी में चैंपियन ट्राफी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को मिली। बनस्थली विद्यार्थी दूसरे तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रहे। साहित्यिक इवेंट्स में चैंपियन ट्राफी बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान को मिली। संगीत में चैंपियन ट्राफी बनस्थी विद्यापीठ, राजस्थान ने प्राप्त की। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय दूसरे तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। थिएटर में चैंपियन ट्राफी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को मिली। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय दूसरे तथा बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान तीसरे स्थान पर रहे। नृत्य में चैंपियन ट्राफी बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान को मिली। चौ. देवी लाल विवि, सिरसा दूसरे तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement