केले की खेती बनी कमाई का साधन
अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 28 जून
दक्षिण भारत की तरफ होने वाले केले की खेती अब हरियाणा में भी होने लगी है। लाखनमाजरा के गांव बैंसी निवासी एक किसान ने कमाल कर दिया और तीन एकड़ में केले की खेती कर दिखा दिया कि पंरपरागत खेती से हटकर फल व फूलों से लाखों रुपये कमाया जा सकते है। केले की खेती से किसान अब हर माह एक से डेढ़ लाख रुपये तक की कमाई कर रहा है। केले की खेती की प्रक्रिया देखने के लिए आसपास के किसान बैंसी गांव पहंुच रहे है। केले की खेती करने वाले किसान अब पपीते की खेती के लिए जमीन तैयार कर रहा है। इसके अलावा अन्य कई तरह के फलों की खेती के लिए बागवानी विभाग द्वारा विशेष ट्रेनिंग ले रहा है। लाखनमाजरा क्षेत्र के गांव बैंसी निवासी किसान संजय ने अपने तीन एकड़ जमीन में केले की फसल की शुरुआत की। पहले उसे डर था कि मौसम के चलते कभी केले की खेती न हो सकें। इसके लिए संजय ने बागवानी विभाग की मदद ली और विभाग से केले खेती की प्रक्रिया समझी। इसके बाद संजय ने केले के पौध की बुआई की।
तीन साल पहले ही उन्होंने गांव में केले की फसल लगाई है। उनका कहना है कि केले की फसल किसानों को अच्छा फायदा पहुंच सकती है। वे अब दूसरे किसानों को भी बागवानी फसलों के लिए प्रेरित कर रहे हैं। दसवीं पास किसान संजय बताया कि तीन साल पहले एक एकड़ में केले की फसल लगाई थी। जिसके परिणाम अच्छे रहने पर अगले साल एक और एकड़ में केले की फसल लगाई। जब दोनों एकड़ में फसल अच्छी रही तो उन्होंने तीसरे एकड़ में भी केले की ही फसल लगा दी। उन्होंने कहा कि केले का पौधा एक साल में फसल देने लगता है। ऐसे में अब उनके खेलों में केले की अच्छी फसल होने लगी है। उन्होंने यह भी कहा कि वे आर्गेनिक तरीके से खेती करते हैं, और केले को खेतों में की पकाते हैं। जिसके चलते केलों को आर्गेनिक मार्केट में भेजा जाता है, जहां पर पहुंचने के बाद केले की फसल जल्द बिक जाती है। जिसके चलते अब फसल की बिक्री की भी कोई चिता नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पास छह एकड़ जमीन है। हर साल एक एकड़ एजाफा करते हुए केले की फसल को और बढ़ाया जाएगा। उनके इस कार्य में परिवार भी सहयोग कर रहा है।