एग्जिट पोल जारी करने पर 5 अक्तूबर को शाम 6.30 बजे तक रोक
07:55 AM Oct 02, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 1 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल जारी करने पर रोक लगा दी है। जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 126 ए, के तहत मतदान शुरू होने के लिए निर्धारित समय से लेकर मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय के आधे घंटे बाद तक की अवधि के दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल आयोजित करने और उनके परिणामों के प्रसार पर रोक रहेगी। हरियाणा, जम्मू व कश्मीर विधानसभा चुनावों की अधिसूचना एक साथ जारी होने के कारण मतदान शुरू होने का समय 18 सितंबर को सुबह 7 बजे से माना गया है।
Advertisement
Advertisement