मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनएचएम के तहत भर्तियाें पर रोक, सिर्फ चिकित्सा अधिकारियों, विशेषज्ञ के पद भरेंगे

06:57 AM Jan 01, 2025 IST

चंडीगढ़, 31 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत विभिन्न पदों के लिए चल रही भर्तियों पर स्वास्थ्य विभाग ने रोक लगा दी है। सिर्फ चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञों की भर्तियां ही जारी रहेंगी। वित्त विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञों के अलावा अन्य नियुक्तियों को स्वीकृति नहीं दी है। ऐसे में भविष्य में किसी तरह के विवाद से बचने के लिए एनएचएम के मिशन निदेशक ने डाक्टरों को छोड़कर अन्य सभी भर्तियाें पर रोक लगा दी है। इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशक और उपनिदेशक तथा एनएचएम के निदेशक और उपनिदेशक तथा सिविल सर्जनों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आदेशों के तहत वर्ष 2023-24 और 2024-25 सहित पिछले वर्षों में अनुमोदित सभी रिक्त पदों की भर्ती रोक दी गई है।
वित्त विभाग की मंजूरी मिलने तक यह रोक रहेगी। पहले विभाग की ओर से जनवरी तक कर्मचारियों को भर्ती करने के निर्देश दिए थे। वर्तमान में जिला स्तर पर स्टाफ नर्स, एएनएम, ईएमटी, एंबुलेंस चालक, काउंसलर, पंचक्रमा तकनीकी, एएमओ, सोशियोलाजिस्ट, बायोलाजिस्ट और कोआर्डिनेटर सहित करीब एक हजार पदों के लिए भर्तियां चल रही हैं, जो अब पूरी नहीं होगी।

Advertisement

Advertisement