मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध कॉलोनी में जमीन की खरीद व बिक्री पर रोक

07:03 AM Jul 04, 2025 IST

झज्जर, 3 जुलाई (हप्र)
जिला प्रशासन ने बादली तहसील के बाढ़सा गांव में भू-माफियाओं द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित खसरा नंबरों पर जमीन की बिक्री व खरीद पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। जिला नगर योजनाकार द्वारा पत्र के अनुसार बाढसा गांव में बगैर लाइसेंस/सीएलयू/एनओसी के अवैध कॉलोनी विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।
भू-माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित करने के कार्य के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) द्वारा बाढ़सा गांव के मुस्तिल नंबर/किल्ला नंबर 98//9,10/1,10/2,97//6,7 पर सेल्स डीड, एग्रीमेंट ऑफ सेल, फुल पेमेंट एग्रीमेंट और पावर ऑफ अटॉर्नी जैसे कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भूमि खरीदते समय पूरी
सतर्कता बरतें।

Advertisement

Advertisement