मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ban on Photography : ब्लॉगर्स ध्यान दें... रेलवे स्टशनों का न वीडियो बनाएं और न ही खींचें फोटो, ज्योति मल्होत्रा के पकड़े जाने के बाद एक्शन

10:42 PM May 27, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

कोलकाता, 27 मई (भाषा)
Ban on Photography : पूर्वी रेलवे ने सभी ‘ब्लॉगर' और ‘यूट्यूबर' से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उसके अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले स्टेशनों की ना तो विस्तृत फोटो खींचे और ना ही इनके वीडियो बनाएं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी निगरानी बढ़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी महत्वपूर्ण स्टेशनों की विस्तृत तस्वीरें नहीं ले सके। पूर्वी रेलवे के अधिकारियों की यह अपील हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है।

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म की तस्वीरें या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लागू हैं। अब हमने देश भर में उभरती स्थितियों और सुरक्षा अलर्ट के साथ निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है। कुछ ब्लॉगर या यूट्यूबर रेलवे स्टेशनों के ‘वीडियो ब्लॉग' बनाने की कोशिश करते हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है।

Advertisement

सभी सेक्शन और मंडलों में प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन कुछ लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहते हैं। हमारा सभी ब्लॉगर और यूट्यूबर से अनुरोध है कि वे अब ऐसी गतिविधियां न करें। सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए यह पाबंदी जरूरी थी।

Advertisement
Tags :
Ban on PhotographyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsKolkata newslatest newsYoutuber Jyoti Malhotraदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी न्यूजहिंदी समाचार