पंडोगा में रेड इंडस्ट्री की स्थापना पर रोक
शिमला, 30 अक्तूबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के चुनाव क्षेत्र हरोली का पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र प्रदूषण मुक्त होगा। प्रदेश सरकार ने पंडोगा व इसके आसपास के इलाकों को प्रदूषण मुक्त रखने के मकसद से इस औद्योगिक क्षेत्र में रेड इंडस्ट्री की स्थापना पर रोक लगा दी है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रेड इंडस्ट्री की फेहरिस्त में शामिल ऐसे उद्योग जिनसे निकलने वाले तरल पदार्थों से प्रदूषण फैलता हो, की स्थापना पंडोगा में नहीं होगी। गौरतलब है कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रेड इंडस्ट्री की फेहरिस्त में 86 उद्योग शामिल हैं। अधिसूचना के मुताबिक पंडोगा में केवल ग्रीन तथा ऑरेंज सूची में शामिल उद्योग ही स्थापित होंगे। इन दोनों श्रेणियों के उद्योगों से प्रदूषण कम फैलता है।
एनजीटी ने बीते दिनों पंडोगा में प्रदूषण के मामले में तीन उद्योगों को नोटिस दिया है। इन उद्योगों से नवंबर माह में जवाब मांगा गया है। एनजीटी में इस मामले की सुनवाई आगामी 12 दिसंबर को होनी है। एनजीटी ने इस बात पर चिंता जताई है कि पंडोगा में पर्यावरणीय मंजूरियों के बगैर प्रदूषण फैलाने वाले ए व बी श्रेणी के उद्योगों को स्थापित किया गया है। एनजीटी की मनाही के बावजूद पंडोगा में प्रदूषण वाले उद्योगों की स्थापना का मामला संज्ञान में आने के बाद एनजीटी ने कड़ा रुख अपनाया है।