मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10 साल पुराने वाहनों पर रोक, आरओ वाटर प्लांट संचालकों ने की हड़ताल

07:23 AM Nov 26, 2024 IST

भिवानी, 25 नवंबर (हप्र)
दिल्ली एनसीआर के दायरे में 10 साल पुराने वाहनों का प्रयोग करने पर भिवानी के आरओ वाटर प्लांट संचालकों पर जिला यातायात पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में पिछले 2 दिनों से आरओ संचालकों के वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। इसी के विरोधस्वरूप सोमवार को आरओ प्लांट संचालकों ने हड़ताल कर दी और भिवानी के नेहरू पार्क में एकत्रित होकर स्थिति पर मंथन किया। बैठक के बाद आरओ वॉटर प्लांट संचालकों ने लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त को मांगपत्र सौंप कर चालान नहीं काटे जाने की गुहार लगाई।
आरओ वाटर प्लांट संचालक नवीन धमीजा व हिमांशु ने बताया कि सर्दी के मौसम में पहले से ही उनके काम धंधे मंद चल रहे हैं। ऐसे में एनसीआर दायरे का हवाला देकर उनके वाहनों के 11 हजार रुपए के चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई गाड़ी की इंस्टॉलमेंट भरना मुश्किल है। ऐसे में उन्हें पहले की तरह ही शहर में वाटर कैंपर सप्लाई में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को चलाने की अनुमति दी जाए और चालान न काटे जाएं। आरओ संचालकों ने चेतावनी दी कि अगर इसी तरह चालान काटे गए तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल कर देंगे। सोमवार को आरओ वाटर प्लांट संचालकों की हड़ताल की वजह से शहर में 25 हजार प्रतिष्ठानों व घरों के अंदर पानी के कैंपर नहीं पहुंचे।

Advertisement

Advertisement