For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रात को शादियों, डीजे पर लगाया बैन

05:26 AM Dec 27, 2024 IST
रात को शादियों  डीजे पर लगाया बैन
Advertisement

झज्जर, 26 दिसंबर (हप्र)
बेरी उपमंडल के अंतर्गत कादयान खाप के 16 गांवों में अब न रात के समय शादी होगी और न ही डीजे की धुन पर शादी का जश्न मनाया जाएगा। कादयान खाप ने शादियों के दौरान समाज में बढ़ते नशे और अपराध के प्रचलन के चलते यह कठोर निर्णय लिया है। खाप ने यह फैसला जारी करवाने में प्रशासन से इसे लागू करवाने के लिए सहयोग भी मांगा है। कस्बा बेरी स्थित जाट धर्मशाला के पास कादयान खाप की पंचायत हुई। खाप प्रधान राजपाल के नेतृत्व में हुई, इस पंचायत में अलग-अलग गांवों से पहुंचे लोगों ने अपने विचार रखे और पंचायत में लिए गए फैसलों पर सहमति जताई गई। पंचायत में कादयान खाप की तरफ से स्पष्ट निर्णय लिया गया कि कादयान खाप के अंतर्गत आने वाले बेरी के 16 गांव में न तो रात के समय कोई शादी ब्याह का कार्यक्रम आयोजित होगा और इसके साथ शादी ब्याह में बजने वाले डीजे पर भी पूर्णतः प्रतिबंध होगा। वही इन 16 गांव की सीमाओं से शराब के ठेकों को दूर करने के लिए प्रशासन से भी अपील की गई है। खाप प्रधान राजपाल का कहना है कि इन सभी फैसलों को लागू करने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में नशे और अपराध को रोकने के लिए प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। खाप प्रधान में कहा कि रात की शादियों में अक्सर नशे के कारण डीजे पर लोगों के बीच आपस में कहासुनी हो जाती है और खुशी का माहौल मातम में बदल जाता है और ऐसी एक घटना पिछले दिनों क्षेत्र के गांव मांगावास में सामने भी आई थी। जिसमें डीजे पर कहासुनी हुई और गोलियां तक चल गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इसलिए खाप की तरफ से फैसला लिया गया है कि कादयान खाप की 16 गांव में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और कादयान खाप के गांव में रात के समय शादियां नहीं होगी केवल दिन के समय में शादियां होंगी। खाप प्रधान ने कहा कि इसी अभियान के अंतर्गत खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा ताकि उनका रुझान इस ओर बढ़ सके। बैठक के बाद कादयान खाप का एक प्रतिनिधि मंडल ने झज्जर के लघु सचिवालय भी पहुंचा जहां डीसी प्रदीप दहिया और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात करके सहयोग की अपील की है। इस मौके पर अनेकों अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाना अपराध

झज्जर जिले में अब रात 10 बजे बाद किसी भी समारोह में डीजे बजता हुआ मिला तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि रात्रि दस बजे के बाद जिस बैंक्वेट हॉल में डीजे बजता मिलेगा उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साउंड सिस्टम को सील किया जाएगा। डीसी ने कहा कि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाना न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह नागरिकों की शांति और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement