For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला जिला में अवैध माइनिंग पर लगे पाबंदी

07:52 AM Jan 29, 2025 IST
पंचकूला जिला में अवैध माइनिंग पर लगे पाबंदी
Advertisement

कालका (पंचकूला), 28 जनवरी (हप्र)
कालका हलके की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि अवैध माइनिंग के कारण पिंजौर, मोरनी सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्र के पर्यावरण पर आने वाले दिनों में बुरा प्रभाव पड़ सकता है, जिसको देखते हुए माइनिंग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि माइनिंग में पहले की अपेक्षा काफी हद तक कंट्रोल हुआ है, पर अवैध माइनिंग को पूरी तरह से खत्म करना है। कालका विधायक मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स खनन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थी। शर्मा ने कहा कि बृजकोटी, नानकपुर, बडोना कलां में काफी ज्यादा अवैध माइनिंग हो रही है। यहां से अवैध खनन के दौरान आने-जाने वाले वाहनों के कारण रात के समय लोगों को सोने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि क्रेशरों व अन्य क्षेत्रों में इसकी जांच को बढ़ाया जाना चाहिए।
इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कुछ गाड़ियां माइनिंग विभाग द्वारा सुपरदारी पर छोड़ी जाती हैं, जिससे बार-बार माइनिंग होती रहती है। ये गाड़ियां माइनिंग को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि अब सुरपदारी पर जिन गाड़ियों को छोड़ा जाएगा, उन्हें दोबारा माइनिंग के प्रयोग में नहीं करने दिया जाए। ऐसी गाड़ी यदि माइनिंग के दौरान पकड़ी जाती है तो उसको इम्पाउंड किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस विभाग, माइनिंग विभाग, इंफॉसमेंट विभाग मिलकर चार जगहों पर स्थाई नाकबंदी करें ताकि वहां से अवैध माइनिंग में लगे और ओवरलोडिड वाहनों को रोका जा सके।
बैठक में माइनिंग अधिकारी ने बताया कि दिसम्बर माह में 21 वाहन और जनवरी में 44 वाहनों को सीज किया गया। दोनों महीने में 62.25 लाख रुपये की रिकवरी की गई। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त के अलावा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement