For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बंबिहा गैंग का सदस्य 12 किलोग्राम गांजा, अवैध रिवॉल्वर सहित काबू

08:10 AM Feb 03, 2025 IST
बंबिहा गैंग का सदस्य 12 किलोग्राम गांजा  अवैध रिवॉल्वर सहित काबू
फतेहाबाद में नशीले पदार्थ के साथ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 2 फरवरी (हप्र)
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा तस्कर और वांछित अपराधी को नारनौंद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। वह कुख्यात बंबिहा गैंग का सदस्य है। नशीले पदार्थ की रोकथाम के लिए पुलिस की टीम बरवाला मे मौजूद थे। उसी समय सूचना मिली कि पांच नशा तस्कर नशे की डिलीवरी के लिए गांव गुराणा बस स्टैंड आए हैं। टीम ने नशा तस्करों को काबू करने का प्रयास किया। धुंध और अंधेरे का फायदा उठाते हए दो नशा तस्कर भाग निकले, जबकि एक को काबू कर लिया गया। युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से लगभग 12 किलोग्राम गांजा, अवैध पिस्टल, 17 कारतूस बरामद किए। आरोपी की पहचान रविंद्र उर्फ फौजी के रूप मे हुई। वह जींद जिले का रहने वाले है। पुलिस के अनुसार, उस पर 24 से अधिक केस चल रहे हैं और कई मामलों में वांछित था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement