जनता कॉलेज की बलविंदर ने वुशु में जीता कांस्य पदक
कैथल (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय वुशु प्रतियोगिता में बाबू अनंतराम जनता काॅलेज कौल ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। प्राचार्य डाॅ. ऋषिपाल ने जानकारी दी कि महाविद्यालय की बीएससी स्पोर्ट्स प्रथम वर्ष की छात्रा बलविंदर कौर ने वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर काॅलेज का नाम रोशन किया है। काॅलेज में पहुंचने पर कांस्य पदक विजेता बलविंद्र कौर को प्राचार्य डाॅ. ऋषिपाल ने सम्मानित किया। बलविंदर कौर की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डाॅ. ऋषिपाल ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि काॅलेज अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रेरित करता है। काॅलेज के खेल विभाग के शिक्षकों ने बलविंदर कौर की मेहनत और उसके समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ये पदक उनकी कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है।