For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बालू और खुराना गांव की टीमें विजयी

06:52 AM Feb 01, 2025 IST
बालू और खुराना गांव की टीमें विजयी
कैथल के रोहेड़ियां गांव में शुक्रवार को खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि। -हप्र
Advertisement

कैथल, 31 जनवरी (हप्र)
स्वर्गीय शीशपाल सैनी की याद में रोहेड़ियां गांव में शुक्रवार को तीन दिवसीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में पहले दिन सात मुकाबले करवाए गए। इसमें जिले भर से आई 14 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक मुकाबला छह-छह ओवरों का रहा। पहला मैच बालू व गांव फ्रांसवाला के बीच खेला गया। इसमें बालू गांव की टीम विजयी रही। दूसरे मुकाबले में खुराना गांव की टीम ने शक्तिनगर गांव की टीम को मात दी। तीसरे में लांबा खेड़ी ने पिसौला को, चौथे मैच में बढ़सीकरी ने धिंधराणा को, पांचवें मुकाबले में कौलेखां ने रोहेडियां गांव की बी टीम को हराया। इसी प्रकार से छठे मुकाबले में ढुंढवा ने पाई गांव को हराया जबकि सातवें मैच में ढुंढवां ने कौलेखां को मात दी। पहले दिन के सुबह के सत्र में गांव ब्राह्ममणीवाला के सरपंच फूल कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए, जबकि शाम के सत्र में हेल्पिंग हैंड संस्था के अध्यक्ष बूटा सिंह व जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी नसीब सैनी और कैथल शहर के वार्ड नंबर 20 के पार्षद रिंकू व वार्ड नंबर 23 के पार्षद राज सैनी मुख्य अतिथि रहे। वार्ड नंबर 20 के पार्षद रिंकू व व ब्राह्ममणीवाला के सरपंच फूल कुमार ने खेलों के माध्यम से युवा नशे से दूर रह सकता है। इसलिए ही में खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर कमेटी सदस्य मुकेश सैनी, विक्की, दीपू, बंटू जागलान, मनदीप जागलान, सचिन सैनी, सुनील सैनी, सुशील कुमार, श्यामलाल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement