मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

4 दिन बंद रहेगा बलटाना रेलवे फाटक

07:22 AM May 08, 2025 IST

जीरकपुर, 7 मई (हप्र)
रेलवे ने घग्गर और चंडीगढ़ के बीच बलटाना -हरमिलाप नगर लेवल क्रॉसिंग गेट पर रेल ट्रैक की मरम्मत कार्य की घोषणा की है। इस कार्य में रेल पटरी की मरम्मत और वेल्डिंग और स्लीपर प्रतिस्थापन शामिल हैं। यह आवश्यक रखरखाव कार्य ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए महत्वपूर्ण है और इसे चार दिनों तक पूरा करने की योजना बनाई गई है। जिसके चलते हरमिलाप नगर रेलवे फाटक 12 मई को सुबह 8 बजे से बंद हो जाएगा और 15 मई को रात 8 बजे खुलेगा। उत्तर रेलवे चंडीगढ़ के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि घग्गर और चंडीगढ़ के बीच हरमिलाप नगर में लेवल क्रॉसिंग गेट पर रेलवे ट्रैक की हालत खराब हो गई है। जिसके चलते ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन रखरखाव कार्य करने का निर्णय लिया गया है। रखरखाव कार्य 4 दिनों के लिए योजनाबद्ध किया गया है।

Advertisement

Advertisement