ओलंपिक रोइंग गांव कैमला के बलराज पंवार ने फाइनल डी के लिए किया क्वालीफाई
घरौंडा, 31 जुलाई (निस)
भारतीय खिलाड़ी बलराज पंवार कैमला ने बुधवार को रोइंग ओलंपिक सेमीफाइनल में 7:04.97 के समय के साथ फाइनल डी के लिए क्वालीफाई किया है, वे आज छठे स्थान पर रहे हैं। हालांकि, वह फाइनल सी में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए। इस सेमीफाइनल दौड़ में ब्राजील ने पहला स्थान, हंगरी ने दूसरा और अल्जीरिया ने तीसरा स्थान हासिल कर फाइनल सी के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, मिस्र, हांगकांग और भारत के बलराज ने फाइनल डी के लिए क्वालीफाई किया। बलराज का प्रदर्शन सराहनीय रहा और उन्होंने अपने देश का नाम रोशन करते हुए फाइनल डी में अपनी जगह बनाई।
बलराज के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। जहां 27 जुलाई को हिट्स राउंड में 7 मिनट 7 सेकेंड और 11 मिलीसेकेंड का समय लेकर चौथे स्थान पर रहे और रिपचेज के लिए क्वालीफाई किया। वहीं 28 जुलाई को रिपचेज राउंड में 7 मिनट 12 सेकेंड और 41 मिलीसेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 30 जुलाई को क्वार्टर फाइनल में 7 मिनट 5 सेकेंड और 10 मिलीसेकेंड का समय लिया और 5वें स्थान पर रहे तथा सेमीफाइनल सीडी के लिए क्वलिफाई किया। आज सेमीफाइनल सीडी में बलराज 7 मिनट 04 सेकेंड 97 मिलीसेकेंड का समय लेकर छठे स्थान पर रहे और फाइनल डी के लिए क्वालीफाई किया। बलराज अब 2 अगस्त को फाइनल डी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।