मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बिना किसी आधिकारिक सील के इस्तेमाल किये जा रहे बैलेट बॉक्स : अनुराग ढांडा

08:54 AM May 18, 2024 IST
कैथल में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बिना सील लगे बैलेट बॉक्स दिखाते आप नेता अनुराग ढांडा। -हप्र
Advertisement

कैथल, 17 मई (हप्र)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बैलेट पेपर से चुनाव को लेकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से ज्यादा आयु के वोटर और दिव्यांग वोटरों के बैलेट पेपर से वोटिंग करवाई जा रही है। इसमें गंभीर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सीधे मुकाबले में हार रही है। इसलिए प्रशासन की मदद से इस प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ये चुनाव करवाया जा रहा है। उससे स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग इसको लेकर गंभीर नहीं है। जिस लिफाफे में बैलेट पेपर को डाला जा रहा है, उस पर सील नहीं लगाई जा रही। वहीं बैलेट बॉक्स को भी सील नहीं किया गया है, सिर्फ ताला लगाकर ही बिना किसी प्रशासनिक सील के छोड़ दिया गया है। ढांडा कहा कि इनके साथ कभी भी छेड़छाड़ की जा सकती है और बदला जा सकता है। उन्होंने आयोग से इस चुनाव को स्थगित करने और राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों की मौजूदगी में चुनाव करवाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सीधे भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। इस मौके पर मास्टर सतबीर गोयत, उमेश शर्मा और पुरूषोतम सरपंच भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement