बल्लभगढ़ : सेक्टर-3 के पार्क का किया जाएगा सौंदर्यीकरण : मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़, 19 जनवरी (निस)
पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 के 60 गज में डी प्लान के माध्यम से लगभग 15 लाख की लागत से पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य का स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल तुड़वाकर शिलान्यास करवाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव से विकास के कार्य करती है। भाजपा राज में बल्लबगढ़ का चहुंमुखी विकास किया गया है।
इस मौके पर विधायक ने सेक्टर-3 के निवासियों की समस्याएं भी सुनीं, जिन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सेक्टर-3 पुलिस चौकी को पार्कों में नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सेक्टर-3 में पूरे देश के लोग रहते हैं, जिन्हें सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं देना सरकार का फर्ज है। विधायक ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 में चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है और भी विकास कार्य सेक्टर-3 में चल रहे हैं। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि भविष्य के निगम के चुनावों में किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि भाजपा ही विकास का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में आज पूरा हरियाणा विकास के पथ पर अग्रसर है।
इस मौके पर 60 गज पॉकेट सेक्टर 3 प्रधान रविंदर मेहता, टिपरचंद शर्मा, नवीन चैची, मंडल अध्यक्ष गौरव विरमानी, गौरी दत्त, राजेंद्र शर्मा, पीएल शर्मा, ज्ञानपाल खटाना, गौतम, शिवानी दीक्षित, सुष्मिता भौमिक, सुषमा यादव पुरुषोत्तम शर्मा मौजूद रहे।