बल्लभगढ़ वासियों को कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी : मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़, 8 नवम्बर (निस)
बल्लबगढ़ में साफ-सफाई, सीवरेज, पीने के पानी और प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने नगर निगम बल्लबगढ़ जोन के दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ की जनता को मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
बैठक के दौरान विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि बल्लभगढ़ की जनता को टैक्स जमा करने और प्रॉपर्टी आईडी बनाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए, विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी चेताया है कि अगर किसी भी व्यक्ति से काम की एवज में पैसे लेने देने शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी जूनियर इंजीनियर के साथ भी बैठक की। बैठक में निगम बल्लभगढ़ जोन के ज्वाइंट कमिश्नर करण सिंह भदोरिया, जेडटीओ सुनीता, कार्यकारी अभियंता ओमदत्त सहित जेई मौजूद रहे।
विधायक ने अधिकारियों से नगर निगम जोन बल्लबगढ़ की नई इमारत के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी वार्ड के अधिकारियों को अपने-अपने वार्डों में चल रहे विकास कार्य के साथ-साथ साफ -सफाई व्यवस्था और सीवरेज व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अधिकारियों से बैठक में कहा कि बल्लबगढ़ में नए विकास कार्यों को लेकर अपने-अपने वार्डो में निरीक्षण करें और उनका एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजने का काम करें ताकि शहर में विकास कार्यों को तेज गति देकर पूरा कराया जा सके।