Ballabhgarh News-पूर्वांचल के लोगों को भाजपा पर भरोसा : मनोज तिवारी
बल्लभगढ़, 27 फरवरी (निस)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में बृहस्पतिवार को सांसद एवं गायक मनोज तिवारी ने सभा की और लोगों से वोट की अपील की।
तिवारी ने कहा कि पूर्वांचल के लोग भाजपा पर विश्वास करते हैं इसलिए जहां भी रहें, वे भाजपा को समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। हमें अपने प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने हैं। इसके लिए हरियाणा में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है, जिससे कि विकास की गति तेज होगी।
उन्होंने कहा कि जब ऊपर से नीचे एक पार्टी की सरकार होती है तो विकास कार्यों में कोई अड़चन नहीं आती है। किसी प्रकार का राजनीतिक एजेंडा रुकावट नहीं बन पाता है। इसलिए नगर निगम चुनाव में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाएं।
तिवारी ने कहा कि भाजपा अमीर गरीब के बीच किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती है। भाजपा में धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर भेदभाव नहीं होते हैं। इसलिए हम सबको भाजपा के सभी प्रत्याशियों और मेयर प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाना है।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने भी वोट की अपील की।