Ballabhgarh News दो करोड़ की लागत से बनेंगी सूर्या कॉलोनी की गलियां
बल्लभगढ़, 20 जनवरी (निस)
प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सूर्या कॉलोनी इलाके में 44 गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों के हाथों नारियल फोड़वाया।
मंत्री राजेश नागर ने कहा, “विकास कार्यों की गति जनता देख रही है और यह सब जनता के प्यार का परिणाम है। जनता ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर अपने इरादे जता दिए थे।” उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हो रहे जोरदार विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे जनता बेहद प्रसन्न है। मंत्री ने बताया कि सूर्या कॉलोनी और आसपास की गलियों को बनाने की मांग को देखते हुए उन्होंने फाइल बनवाई थी, और आज इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। इस परियोजना पर करीब दो करोड़ रुपए की लागत आएगी।
निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निदेश
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को समय पर इसका लाभ मिल सके। उन्होंने ठेकेदार से भी कहा कि सभी काम समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। इस अवसर पर प्रहलाद शर्मा, शीशराम अवाना, सुमन चंदेल, वासुदेव भारद्वाज, भूपेंद्र शर्मा, भारती भाकुनी, मुकेश झा, बबल बैंसला, ओम दत्त शर्मा, अजब चंदीला, सुखपाल नागर, प्रदीप त्रिपाठी, जीतू रेक्सवाल, अमरजीत चंदेल, रामसागर शुक्ला, शंकर ठाकुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।