For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बलबीरचंद गुप्ता ने शिक्षा के प्रसार के लिए समर्पित किया सारा जीवन

08:55 AM Jul 11, 2024 IST
बलबीरचंद गुप्ता ने शिक्षा के प्रसार के लिए समर्पित किया सारा जीवन
नरवाना में बुधवार को स्कूल के संस्थापक, शिक्षाविद बलबीरचंद गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण करते सुभाष बराला। -निस
Advertisement

नरवाना, 10 जुलाई (निस)
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक एवं शिक्षाविद स्वर्गीय बलबीरचंद गुप्ता की पुण्यतिथि पर जींद रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद सुभाष बराला ने बलबीरचंद गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण किया गया और स्वीमिंग पुल का शिलान्यास किया। सुभाष बराला ने पौधारोपण किया और कहा कि महान शिक्षाविद बलबीरचंद गुप्ता ने अपने जीवनकाल में शिक्षण संस्थाओं के लिए जो कार्य किए उनका कर्ज चुकाया नहीं जा सकता। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं वे अतुलनीय है। शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया। इस अवसर पर बलबीरचंद गुप्ता के पुत्र अनुराग गुप्ता व उनकी बहू व परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, समिति के संयोजक सुदेश चोपड़ा, पूर्व नप प्रधान एवं समिति सदस्य भगवानदास, पूर्व नप प्रधान एवं समिति सदस्य भारतभूषण गर्ग, प्राचार्या अनित मलिक मौजूद रहे। बलबीरचंद गुप्ता के शिष्य रहे एवं उनके शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी सेवानिवृत आयुक्त राजेन्द्रपाल गुप्ता, आईएएस शालीन रोहिल्ला, सेवानिवृत आईएएस बलराज मोर, सेवानिवृत चीफ इंजीनियर टीसी गुप्ता, एचसीएस जगदीप ढांडा, एचसीएस अशोक बंसल, सतपाल मित्तल, सुभाष सेठी, सुशील जैन आदि भी मौजूद रहे। सांसद बराला ने इन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजीव गांधी महिला महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ़ बबिता गर्ग, वेदांता स्कूल के डॉयरेक्टर प्रदीप नैन, पूर्व मंत्री रामभज लोधर, भगवती प्रसाद बागड़ी, सुशील कौशिक एडवोकेट, सुशील रंजाना, राममेहर बेनीवाल भी उपस्थित रहे।

Advertisement

बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुये सुभाष बराला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत और हार की समीक्षा करती है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के पद के लिए शपथ ग्रहण की है और देश में विकास के पथ को आगे बढ़ाया है। आज पूरे देश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में आगामी चुनावों के लिए भी नए सिरे से रणनीति तैयार की जा रही है। लोगों के बीच जाकर उनके दिलों की बात को समझा जा रहा है और जहां आपसी मनमुटाव है और उसको दूर किया जा रहा है। विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement