मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भक्तों के संकट हर लेते हैं बालाजी महाराज : कुलभूषण गोयल

12:18 PM Aug 07, 2022 IST

पंचकूला, 6 अगस्त (हप्र)

Advertisement

श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट और पवार ब्रदर्स की ओर से सेक्टर 11-15 के चौक पर शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल मुख्य अतिथि रहे। महापौर का बैरागी कल्याण सभा के ट्राइसिटी प्रधान शिव पवार और पंचकूला प्रापर्टी एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन अशोक पवार ने स्वागत किया। आयोजक शिव पवार ने बताया कि श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट हर मंगलवार को यह भंडारा आयोजित करता है। महापौर कुलभूषण गोयल ने आयोजकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से हजारों गरीब एवं बेसहारा लोगों को खाना मिल जाता है। उन्होंने कहा कि बाला जी महाराज सभी लोगों के संकट हर लेते हैं। इस दौरान पार्षद ओमवती पुनिया, जय कौशिक, श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से अनीश शर्मा, दिनेश चुघ, पंचकूला प्रापर्टी एसोसिएशन के प्रधान राजेश ढांडा, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, करण सिंह, सुरजीत सिंह बावा, बीबी सिंगल, सुरेश अग्रवाल, युवराज कौशिक, सुखबीर पुनिया भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कुलभूषणबालाजीभक्तोंमहाराज