मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Balachandrakumar: फिल्म निर्देशक बालचंद्रकुमार का निधन, अभिनेत्री हमला मामले में थे मुख्य गवाह

11:52 AM Dec 13, 2024 IST
Balachandrakumar फोटो स्रोत सोशल मीडिया

कोच्चि (केरल), 13 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Balachandrakumar passed away: केरल में 2017 के अभिनेत्री हमला मामले के प्रमुख गवाह, मलयालम फिल्म निर्देशक पी बालचंद्रकुमार का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि बालचंद्रकुमार का चेंगन्नूर स्थित ‘डॉ. केएम चेरियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल' में गुर्दे से संबंधी बीमारी का इलाज हो रहा था।

Advertisement

उन्होंने सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली। बालचंद्रकुमार के निधन की घोषणा करते हुए उनके मित्र एवं अभिनेता प्रकाश बारे ने ‘फेसबुक' पर लिखा: ‘‘बीमारी और अन्याय से लंबी लड़ाई के बाद, बालू चले गए... अलविदा, प्यारे दोस्त।'' बाद में उनका पार्थिव शरीर तिरुवनंतपुरम लाया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि निर्देशक कई स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे थे। उनके गुर्दा खराब हो गये थे, जिसके कारण बार-बार डायलिसिस की आवश्यकता होती थी। वह गंभीर कोविड-19 से पीड़ित हुए थे और उन्हें हृदय संबंधी समस्याएं भी थीं।

बालचंद्रकुमार ने 2013 में फिल्म ‘काउबॉय' का निर्देशन किया था। वर्ष 2021 में बालचंद्रकुमार ने अभिनेता दिलीप के खिलाफ एक महत्वपूर्ण बयान दिया था, जो कोच्चि में सनसनीखेज अभिनेत्री हमला मामले में एक प्रमुख आरोपी हैं।

आरोप है कि अभिनेता के पास हमले के वीडियो थे और उन्होंने मामले में गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि मामले के मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी को दिलीप के आवास पर देखा गया था।

बालचंद्रकुमार के खुलासे से हलचल मच गई, जिसके कारण मामले में नए सिरे से जांच शुरू हुई। वर्ष 2017 का मामला एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री से जुड़ा है, जिसका कथित तौर पर दिलीप के आदेश पर अपहरण कर लिया गया था और उसका यौन उत्पीड़न किया गया था।

नवंबर के अंतिम सप्ताह में बालचंद्रकुमार की पत्नी शीबा ने एक बयान जारी कर उनके बढ़ते चिकित्सा खर्च को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता मांगी थी।

Advertisement
Tags :
actress assault caseBalachandrakumar passes awayHindi NewsMalayalam film directorMalayalam Film IndustryP Balachandrakumarअभिनेत्री हमला मामलापी बालचंद्रकुमारबालचंद्रकुमार का निधनमलयालम फिल्म इंडस्ट्रीमलयालम फिल्म निर्देशकहिंदी समाचार