मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएवी स्कूल में बाल वीरों को किया गया याद

08:34 AM Nov 15, 2024 IST
डीएवी स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चे मुख्यातिथि के साथ। -हप्र

जींद (हप्र)

Advertisement

जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कक्षा नर्सरी से यूकेजी श्रेणी तक के बच्चों का क्लास शो एवं कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्यातिथि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति के निदेशक डॉ. डी.डी.विद्यार्थी ने अभिभावकों का ध्यान उन बच्चों की ओर भी खींचा ,जो देश और धर्म के लिए बलिदान हो गए थे। इनमें उन्होंने बाबा बंदा सिंह के चार साल के बेटे के धर्म बदलने से मना कर देने पर उसे बीच से चीर दिए जाने का खास उल्लेख किया। उन्होंने अपनी पुस्तकें नन्हें फरिश्ते और छोटे बच्चे बड़े बलिदान ऐसे बहादुर बच्चों को समर्पित की। स्कूल प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने कहा कि बच्चों के लिए माता- पिता उनके भगवान होते हैं । ये छोटे- छोटे बच्चे मन के बहुत सच्चे होते हैं। इनको किसी से बैर भाव भी नहीं होता। बच्चे तो मिट्टी के कच्चे घड़े के समान होते हैं, जिनको किसी भी आकार में ढाला जा सकता है। उन्हें सही व सुंदर आकार देना माता- पिता व गुरु का प्रथम कर्तव्य है। इस कार्यक्रम में लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement