For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समूहगान में बाल भारती पब्लिक स्कूल अव्वल

06:59 AM Sep 23, 2024 IST
समूहगान में बाल भारती पब्लिक स्कूल अव्वल
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित समूहगान प्रतियोगिता में विजेता रही बाल भारती पब्लिक स्कूल की छात्राएं। -निस
Advertisement

सोलन, 22 सितंबर (निस)
भारत विकास परिषद् सोलन शाखा ने भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन कुमारहट्टी स्थित एसएसएन पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कुमारहट्टी के जाने माने समाज सेवी बृज कपिल रहे।
भारत विकास परिषद् सोलन शाखा के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला, कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हेड डॉ. सत्यव्रत भारद्वाज, अजय ठाकुर तथा अन्यों ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। भारत विकास परिषद् सोलन के सचिव डॉ. राम गोपाल शर्मा ने मंच का संचालन किया। महेंद्र ठाकुर क्विज मास्टर तथा यशपाल कपूर, पर्ल नानक व डॉ.मुकेश प्रभाकर समूह गान प्रतियोगिता के निर्णायक रहे।

Advertisement

इन विद्यालयों ने लिया भाग

भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में दयानंद आदर्श विद्यालय सन्नी साइड, सरस्वती विद्या मंदिर सोलन, बाल भारती पब्लिक स्कूल मरयोग, गीता आदर्श स्कूल सोलन, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन, एसएसएन कुमारहट्टी, चिन्मय विद्यालय नौणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डगशाई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (गर्ल्स) सोलन के करीब 150 बच्चों ने भाग लिया । भारत को जानो क्विज के वरिष्ठ वर्ग में दयानंद आदर्श विद्यालय प्रथम रहे, दूसरे स्थान पर गीता आदर्श विद्यालय और बाल भारती पबल्कि स्कूल मरयोग तीसरे स्थाने पर रहे। इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में गीता आदर्श विद्यालय पहले, दयानंद आदर्श विद्यालय दूसरे और बाल भारती पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल प्रथम, दयानंद आदर्श विद्यालय द्वितीय और गीता आदर्श विद्यालय तृतीय रहा, जबकि एसएनएन स्कूल कुमारहट्टी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि ने सभी को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया।

प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में ये टीम लेंगी भाग

भारत विकास परिषद् सोलन के सचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉ. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि 29 सितंबर को कसौली इंटरनेशनल स्कूल में होगी। इस मौके पर अशोक टंडन, प्रिंसिपल एसएसएन स्कूल जितेंद्र शर्मा, डगशाई सीसे स्कूल के प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा, दीपांजली शर्मा, पवन शर्मा, अन्नपूर्णा ममगाईं, प्रदीप ममगाई, डॉ. हरमीत कौर, सावित्री शर्मा, उमा टंडन, शिखा भारद्वाज, राजन जैन, डीके जैन, अजय सूद समेत अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement