बदरीनाथ के बजाय जोशीमठ में मनाई जाएगी बकरीद
12:36 PM Jun 29, 2023 IST
देहरादून, 28 जून (निस)
Advertisement
चार धामों से एक धाम बदरीनाथ में मुस्लिम बकरीद नहीं मनाएंगे। धाम के पंडे-पुरोहितों के विरोध के बाद मुस्लिमों ने बदरीनाथ धाम के बजाय जोशीमठ में बकरीद मनाने का फैसला किया है। बदरीनाथ थाने में हुई एक बैठक में पुरोहितों ने बदरीनाथ क्षेत्र में नमाज़ अदा किए जाने पर ऐतराज़ जताया और कहीं और बकरीद मनाने को कहा। मुस्लिम समुदाय के लोग इस पर सहमत हो गए। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भास्कर डिमरी के अनुसार बदरीनाथ में नमाज़ पढ़ने को लेकर एक बार पहले बवाल हो चुका है।
Advertisement
Advertisement