For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बजरंग पूनिया ने ठुकराया  कुश्ती महासंघ का न्योता

07:07 AM Mar 01, 2024 IST
बजरंग पूनिया ने ठुकराया  कुश्ती महासंघ का न्योता
Advertisement

नयी दिल्ली, 29 फरवरी (एजेंसी)
आगामी राष्ट्रीय ट्रायल में भाग लेने के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के न्योते को ठुकराते हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में आपात संयुक्त याचिका दायर करके 10 और 11 मार्च को डब्ल्यूएफआई द्वारा आयोजित चयन ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है। सूत्रों से पता चला है कि बजरंग, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने बुधवार को अदालत की शरण ली है। मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी।
बजरंग ने याचिका दायर करने की पुष्टि नहीं की, लेकिन भारतीय कुश्ती पर सरकार की चुप्पी पर सवाल दागे। पिछले दो महीने से रूस में अभ्यास कर रहे बजरंग ने कहा कि अगर ट्रायल संजय सिंह की अगुवाई वाली डब्ल्यूएफआई करा रही है तो वह इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा ,‘ मुझे समझ में नहीं आता कि भारत सरकार द्वारा निलंबित खेल ईकाई ट्रायल का ऐलान कैसे कर सकती है। सरकार क्यों चुप है। अगर तदर्थ समिति या सरकार  ट्रायल करायेगी तो ही हम इसमें भाग लेंगे।’
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से अतीत को भुलाकर ट्रायल में भाग लेने के लिये कहा । बजरंग ने कहा कि वह अकेले नहीं बल्कि साक्षी मलिक और विनेश फोगाट भी ट्रायल में नहीं उतरेंगी। उन्होंने कहा ,‘‘ यह हमारा संयुक्त फैसला है। इसमें हम साथ हैं ।’’ साक्षी और विनेश से इस बारे में संपर्क नहीं हो सका है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×