मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से धमकी

08:14 AM Sep 09, 2024 IST

सोनीपत, 8 सितंबर (हप्र)
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया को धमकी मिली है। विदेश मोबाइल नंबर से उनके व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकाया गया है कि कि कांग्रेस छोड़ दो, नहीं तो तुम्हारे व परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। बजरंग ने मामले की शिकायत बहालगढ़ थाना पुलिस को दी है। पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने कहा कि गंभीरता से जांच की जा रही है। मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है।
दो दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पूनिया ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि शनिवार सुबह उनके व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से ऑडियो कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि उसने मैसेज भेजा है, उसे पढ़ लो। उन्होंने मैसेज देखा तो उसमें लिखा था, ‘बजरंग कांग्रेस के इस पद से इस्तीफा दे दो, अन्यथा यह तुम्हारे व तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। चुनाव से पहले ही दिखा देंगे हम क्या चीज हैं। यह हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।’ इसके बाद उस नंबर से दो बार कॉल भी आई, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं की।

Advertisement

Advertisement