अग्रोहा धाम में बजरंग गर्ग ने फहराया तिरंगा
08:19 AM Jan 28, 2025 IST
हिसार, 27 जनवरी (हप्र)
अग्रोहा धाम में गणतंत्र दिवस पर अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने ध्वजारोहण किया। इस समारोह में बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। गर्ग ने कहा कि गणतंत्र दिवस का पावन पर्व हमारे लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था। बजरंग गर्ग ने कहा कि हम सबको एक जुट होकर देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की जरूरत है जबकि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। हमें युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करवाने चाहिए जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त लाखों युवा पीएन तक की नौकरी के लिए धक्के खा रहे है। खाली सरकार अपने दम पर बेरोजगारी खत्म नहीं कर सकती है। हम सबको सरकार के साथ मिलकर युवाओं को छोटे व मध्यम व्यापार करवाने चाहिए।
Advertisement
Advertisement