बजरंग गर्ग बने शिक्षण संस्थाओं के प्रधान
हिसार (हप्र) :
प्रयागगिरी सनात्तन धर्म शिक्षण संस्था की जरनल बॉडी की मीटिंग संस्था के प्रधान नारायण दास बंसल की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में मुख्य चुनाव अधिकारी गोपीचंद वर्मा ने भाग लिया और मीटिंग से पहले लिफ्ट का शुभारंभ संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस मौके पर समाजसेवी बजरंग गर्ग सर्वसम्मति से प्रयागगिरी सनातम धर्म शिक्षण संस्थाओं के प्रधान चुने गए। प्रधान पद के लिए बजरंग गर्ग का नाम नारायण दास बंसल ने प्रपोज किया, जिसका रमेश लोहिया व प्रवीण जैन ने अनुमोदन किया और उपस्थित सभी सदस्य ने हाथ ऊठाकर बजरंग गर्ग के नाम का समर्थन किया। इस अवसर पर संस्था के नवनिर्वाचित प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल की संस्था का रिजल्ट हर साल मैरिट पर आता है, आगे भी आप सभी के सहयोग से स्कूल की संस्था को ओर आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा और सभी स्कूलों को मॉडर्न तरीके से तैयार किया जाएगा।