मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गौवंश तस्करों को पकड़ने पर बजरंग दल कार्यकर्ता गिरफ्तार

06:35 AM Jul 02, 2024 IST
Advertisement

डबवाली, 1 जुलाई (निस)
भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद पुलिस का लहजा तीखा होने लगा है। नये कानूनों के लागू होने के पहले दिन गौवंश से लदे एक ट्रक को पकड़वाने वाले बजरंग दल, अबोहर के जिला संयोजक व अन्य को पुलिस ने आरोपियों के साथ हिरासत में ले लिया। जिससे सदर पुलिस व भाजपा नेतृत्व में विवाद खड़ा हो गया। बजरंग दल अबोहर के जिला संयोजक शिव रिणवा ने थाना प्रभारी प्रताप सिंह पर थाने के अंदर मार-पीट के आरोप लगाये। थाने में घंटों तक खड़े ट्रक में गर्मी के चलते एक गौवंश की मौत हो गयी। भाजपा और आरएसएस के स्थानीय नेता व अन्य गौभक्तों की सदर थाना प्रभारी व पुलिस कर्मचारियों से तीखी नोंक-झोंक भी हुई। मामला गर्माने पर हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने थाने में पहुंच जिला संयोजक की मारपीट व गाय की मौत को लेकर थाना प्रभारी को जम कर फटकार लगाई। देर शाम थाना प्रभारी ने बताया कि कोई कसूर नहीं पाये जाने पर शिव रिणवा व अन्य को छोड़ दिया। ज़रुरत पड़ने पर जांच में शामिल किया जायेगा। ट्रक ड्राइवर व क्लीनर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement