इलेक्ट्रिक ऑटो का नया ब्रांड बजाज ऑटो ने लॉन्च किया बजाज गोगो
चंडीगढ़, 4 मार्च (ट्रिन्यू)
नामी दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो लिमिटेड ने नया इलेक्ट्रिक ऑटो ब्रांड ‘बजाज गोगो’ पेश किया है। बजाज गोगो पी 5009, पी 5012 और पी 7012 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इन वेरिएंट्स के नामों में ‘पी’ यात्री वाहन को दर्शाता है, ‘50’ और ‘70’ साइज़ सूचक हैं, जबकि ‘09’ और ‘12’ क्रमशः 9 केवीएच और 12 केवीएच बैटरी क्षमता को दर्शाते हैं। ‘बजाज गोगो’ के लॉन्च के साथ कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना है।
बजाज गोगो भारत के तेजी से बदलते 3-व्हीलर उद्योग का प्रतीक है और यह ब्रांड के ‘सतत आगे बढ़ने’ के लक्ष्य को दर्शाता है। बजाज गोगो की खासियत तेज़ और बिना रुकावट का सफर है, जिससे यात्रा अधिक सहज और आरामदायक बनती है। मौजूदा ई-ऑटो शृंखला की जगह अब बजाज गोगो की बेहतरीन रेंज तथा सेगमेंट में सर्वोत्तम फीचर्स ग्राहकों और फ्लीट ऑपरेटर्स को इस नए विकल्प की ओर आकर्षित करेंगे। बजाज गोगो जल्द ही अपने कार्गो वेरिएंट भी लॉन्च करेगा। बजाज गोगो अब पूरे भारत में सभी बजाज 3-व्हीलर डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।