बैसाखी पर्व खुशियों और समृद्धि का प्रतीक : मनवीर
कालका (पंचकूला), 21 अप्रैल (हप्र)
बैसाखी के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब, कालका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव, पूर्व मेयर पंचकूला मनवीर कौर गिल ने शिरकत की। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष संगीता राणा और पूर्व अध्यक्ष गुलशन सहित क्लब की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पारंपरिक पहनावे, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और बैसाखी के महत्व पर आधारित विचारों का आदान-प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि गिल ने कहा कि बैसाखी का पर्व हमारे लिए खुशियों और समृद्धि का प्रतीक है। इस कार्यक्रम से हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को मनाने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का एक और अवसर मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान और सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण और सौहाद्र्रपूर्ण रहा।