मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सतलुज पब्लिक स्कूल में बैसाखी पर्व

07:47 AM Apr 16, 2025 IST
बैसाखी के मौके पर सतलुज स्कूल के बच्चे कार्यक्रम पेश करते हुए। -हप्र

पंचकूला, 15 अप्रैल (हप्र)
पंचकूला के सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4 में बैसाखी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने कार्यक्रमों का आयोजन कर वाहवाही बटोरी। सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंध निदेशक रीकृत सेराई ने बताया कि इस मौके पर स्कूली छात्रों ने भांगड़ा, कविता, भाषण पेश किए। इससे स्कूल परिसर में सकारात्मकता, नैतिकता और सांस्कृतिक गौरव की झलक दिखी। उन्होंने कहा कि बैसाखी हमें मजबूत होते हुए भी जमीन से जुड़े रहना सिखाती है। सतलुज में, हम परंपरा को प्रतिभा के साथ मिलाते हैं, ऐसे मूल्यों का पोषण करते हैं जो जीवन भर चलते हैं। यह त्यौहार सिर्फ मनाया ही नहीं गया, इसे जीया भी गया जिसका स्कूली बच्चों ने खूब आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि देश के हरेक पर्व को सतलुज स्कूल में बड़े हषोल्लास से मनाया जाता है।

Advertisement

Advertisement