मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Baisakhi Celebration भांगड़ा, बाजा और बहार—Affinity Green में छाया बैसाखी का खुमार

10:00 AM Apr 15, 2025 IST

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Baisakhi Celebration ढोल की थाप पर थिरकते कदम, बच्चों की रचनात्मकता से सजे कैनवस और स्वादों से महकती गलियां—PR-7 रोड स्थित Affinity Green सोसाइटी में बैसाखी का पर्व इस बार कुछ खास अंदाज़ में मनाया गया।

इस सामुदायिक आयोजन में न सिर्फ हर उम्र के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए, बल्कि उन्होंने मिलकर एक ऐसा माहौल रच दिया जो परंपरा, उत्साह और मेलजोल की मिसाल बन गया।

Advertisement

मुख्य आकर्षण बना जोशीला भांगड़ा, जहां बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी ने ढोल की लय पर जमकर नाचा। लगभग 30 रंग-बिरंगे स्टॉल्स ने पूरे परिसर को मेले जैसा रूप दे दिया। खाने-पीने से लेकर घरेलू उत्पादों और आर्ट एंड क्राफ्ट तक, हर कोने में रौनक बसी रही।

बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता में उभरी उनकी कल्पनाओं की उड़ान तो वहीं महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने तंबोला में भाग लेकर खूब आनंद लिया।

Affinity Green की रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने आयोजन की सफलता के लिए सभी निवासियों का आभार जताया और यह विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी इस तरह के सामूहिक आयोजनों से सोसाइटी को एकजुट और जीवंत रखा जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Affinity GreenBaisakhiBhangraCommunity FestivalPainting CompetitionPunjabi CultureTambolaZirakpurअफिनिटी ग्रीनजीरकपुरतंबोला,पंजाबी संस्कृतिपेंटिंग प्रतियोगिताबैसाखीभांगड़ा,सामुदायिक उत्सव