मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेयरस्टो और रूट ने इंगलैंड को दिलाई रिकॉर्ड जीत

12:49 PM Jul 06, 2022 IST

बर्मिंघम, 5 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

कठिन लक्ष्य को आसानी से हासिल करने के फन में माहिर हो चले जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने भारत के नामचीन गेंदबाजी आक्रमण को धता बताते हुए इंगलैंड को टेस्ट क्रिकेट में उसके सबसे बड़े 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत दिलाई और पांच मैचों की शृंखला 2-2 से बराबर की । इंगलैंड ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीती शृंखला में 278, 299, 296 रन के लक्ष्य को हासिल करके जीत दर्ज की थी।

चौथे दिन भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लेकर इंगलैंड पर दबाव बनाने की कोशिश की थी लेकिन आखिरी दिन मंगलवार को इंगलैंड के बल्लेबाजों ने अंगद के पांव की तरह क्रीज पर डटे रहकर जीत दर्ज की । बुमराह को छोड़कर समूचा भारतीय आक्रमण इन दोनों के सामने बौना साबित हुआ। इंगलैंड ने पांचवें दिन 119 रन का लक्ष्य 19-4 ओवर में हासिल कर लिया।

Advertisement

कप्तानी छोड़ने के बाद से शानदार बल्लेबाजी कर रहे रूट 142 रन बनाकर नाबाद रहे जो उनका 28वां शतक है । उन्होंने बेयरस्टो (नाबाद 114) के साथ 269 रन की अटूट साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका से 2 मैच हारने के बाद भारत की यह लगातार तीसरी हार है। इससे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष दो में रहने की भारत की उम्मीदों को भी झटका लगेगा।

भारत के तीसरे और चौथे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर प्रभावित नहीं कर सके और रविंद्र जडेजा को भी विकेट नहीं मिले। इंगलैंड के बल्लेबाजों ने कुल 50 बाउंड्री लगाई जिसमें 48 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

Advertisement
Tags :
इंगलैंडदिलाईबेयरस्टोरिकॉर्ड