मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बहादुरगढ़ सेक्टर 16/17 की सड़क बदहाल, लोगों ने जताया रोष

06:53 AM Jan 14, 2025 IST

बहादुरगढ़, 13 जनवरी (निस)
एच.एस.आई.डी.सी. सेक्टर 16/17 में बदहाल सड़कें राहगीरों, उद्यमियों व कम्पिनयों में कार्यरत श्रमिकों के लिए परेशानी की वजह बन रही हैं। कदम-कदम पर गहरे गड्ढे होने की वजह से इस मार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी अधिक उठानी पड़ रही है। इस मार्ग से वाहनों का आवागमन अधिक रहता और सड़क टूटी होने के कारण धूल भी उड़ती रहती है जिससे वातावरण तो प्रदूषित होता ही है साथ ही बदहाल सड़क की वजह से हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। राहगीर मुकेश, कृष्ण, कुणाल, बिजेंद्र समेत कई अन्य ने बताया कि दिल्ली-रोहतक रोड से लेकर गांव कसार में श्मशान घाट मोड़ तक सड़क काफी चौड़ी है मगर यहां कदम-कदम पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। कुछ वाहन चालक तो गड्ढों से अपने वाहन को बचाने के चक्कर में दूसरी साइड में ले जाते हैं जिससे सामने व पीछे से आने वाले वाहन से टकराने की संभावना बन रहती है।
सड़क के किनारे से लेकर बीचोंबीच तक गढ्ढे होने की वजह से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। माल ढुलाई के लिए आने वाले वाहन भी कई क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ऑटो, ई-रिक्शा वाहन भी यहां से दिन-रात निकलते हैं जिससे उनके पलटने का अंदेशा रहता है।

Advertisement

Advertisement