मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

57 साल से बहादुरगढ़ विकास से लगभग वंचित रहा : सतीश छिकारा

07:33 AM Sep 20, 2024 IST

बहादुरगढ़, 19 सितंबर (निस)
ग्रेटर बहादुरगढ़ संघर्ष समिति एवं भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि बहादुरगढ़ में जो विकास होना था वह अब तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ का इंडस्ट्रियल एरिया जिसका संयुक्त पंजाब में मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरो द्वारा गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ से उदघाटन हुआ था और हरियाणा का पहला रिहायशी सेक्टर भी सेक्टर 6 के नाम से बहादुरगढ़ में बना था मगर आज विकास के मामले मे गुरुग्राम, फऱीदाबाद व नोएडा कहा पहुंच गये है और चिंता की बात है बहादुरगढ़ की स्थिति ज्यों की त्यों है। हरियाणा बनने के बाद करीब 57 साल से बहादुरगढ़ का उत्तरी भाग लगभग विकास से वंचित रहा है। सतीश छिकारा ने कहा कि जन कल्याण के कार्य करवाने का काम जनप्रतिनिधियों का होना चाहिए इसी कड़ी मे जनता के लिए और सभी चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए एक अपील पत्र ग्रेटर बहादुरगढ़ संघर्ष समिति की तरफ से बनाया गया हैं जिसमें उम्मीदवार जनता को भरोसा दें और वादा करे कि जन प्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के विकास के लिए जन भावना अनुरूप काम करूंगा।
इस अवसर पर प्रीत छिल्लर, मोहन छिकारा, पवन, शमशेर खत्री, अशोक दलाल, बिजेंद्र धनखड़, हवा सिंह सुहाग, सरदार सिंह बराही, सज्जन कुमार, राजकुमार दलाल, हरजीत पहलवान, रमेश छिल्लर, महताब सिंह, सुरेंद्र नीलोठी, राजपाल, जयभगवान जाखोदा, नीरज डागर, चांद हुड्डा, राम सिंह, धर्मबीर, सज्जन, प्रवीण मांडोठी, जगदीप डबास, विजय दिनोदिया आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement