बहादुरगढ़ : जूता फैक्टरी में आग से भारी नुकसान
08:02 AM Dec 28, 2024 IST
Advertisement
बहादुरगढ़, 27 दिसंबर (निस)
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट वन में शुक्रवार दोपहर एक जूता बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्टरी के प्रथम और द्वितीय तल पर रखा कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। आग बंसल पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर करीब 1 बजे लगी। फैक्टरी से उठते धुएं ने जल्द ही आग की लपटों का रूप ले लिया। कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण असफल रहे। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और रोहतक व खरखौदा से अतिरिक्त गाड़ियों को बुलाया गया। इस दुर्घटना में फैक्टरी के भवन को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
Advertisement
Advertisement