मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bahadurgarh विधायक राजेश जून ने मांडोठी गौशाला को दिए 5 लाख

05:53 AM Jan 15, 2025 IST
बहादुरगढ़ में मंगलवार को विधायक राजेश जून का सम्मान करते श्यामजी गऊ सेवा समिति सदस्य व अन्य। -निस

बहादुरगढ़, 14 जनवरी (निस)
विधायक राजेश जून ने मंगलवार को मांडोठी गोशाला के वार्षिक उत्सव व नूना माजरा गांव स्थित श्री श्यामजी गऊ सेवा समिति द्वारा संचालित गऊ सेवा उपचार केंद्र के 10वें वार्षिक महोत्सव में शिरकत की। नूना माजरा व मांडोठी गोशाला के वार्षिक उत्सव में पहुंचे विधायक राजेश जून का श्यामजी गऊ सेवा समिति के सदस्यों व मांडोठी गौशाला प्रबंधकों ने पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। दोनों जगह पहुंचे वार्षिक महोत्सव में पहुंचे विधायक राजेश जून ने गौ माता का पूजन किया और हवन में आहुति डालकर सभी हलका वासियों के लिए सुख व समृद्धि की कामना की। विधायक राजेश जून ने मांडोठी गौशाला में अपनी नेक कमाई से 5 लाख 11 हजार रुपए व 26 लाख विधायक कोटे से दिलवाने की घोषणा की। विधायक राजेश जून लगातार दान कर 31वीं बार मांडोठी गौशाला कार्यक्रम में प्रधान बनें। विधायक राजेश जून ने हवन में आहुति डालते हुए सभी कन्याओं को एक-एक शॉल व 5100 रुपए कन्या गुरुकुल में दिए व मांडोठी के तीनों मंदिर में अलग से दान-दान दिया।
विधायक ने नूना माजरा गौशाला एवं उपचार केन्द्र में शिरकत करते हुए 2 लाख 11 हजार रुपए व विधायक कोटे 5 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। दोनों जगह विधायक राजेश जून ने कहा कि गौमाता की सेवा व उपचार सेवा के लिए जितना भी सहयोग दिया जाए वह कम है। शास्त्रों में भी लिखा हुआ है कि दान देने से घटता नही बल्कि बढ़ता हीं है। मांडोठी व नूना माजरा में वार्षिक उत्सव में पहुंचे राजेश जून का श्री श्यामजी गऊ सेवा समिति व मांडोठी गोशाला प्रबंधकों ने अपनी नेक कमाई से व विधायक कोटे से लाखों रुपए की धनराशि गौशाला में दान करने पर आभार जताते हुए स्मृति चिन्ह व भगवान की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।

Advertisement

Advertisement