Bahadurgarh पार्टी में विवाद, पत्थर मारकर युवक की हत्या
बहादुरगढ़, 21 जनवरी (निस)
शहर की बैंक कॉलोनी में युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की हत्या आपसी विवाद में सिर पर पत्थर मारकर की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले सचिन के रूप में हुई है।
बैंक कॉलोनी में बलबीर सिंह के मकान में बने कमरों में 50 से अधिक लोग किराए पर रहते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल निवासी ये अधिकतर लोग भवन निर्माण कामगार हैं। इसी मकान के एक कमरे में बिहार का 20 वर्षीय सचिन भी रहता था।
सचिन राज मिस्त्री का काम करता था। बीते हफ्ते बिहार में सचिन के छोटे भाई की सगाई हुई थी। इसी खुशी में सोमवार की शाम उसने पार्टी की थी। देर रात तक उसके साथी उसके साथ खाते-पीते रहे। इस बीच सचिन के साथ किसी का झगड़ा हो गया। झगड़ा हाथापाई तक जा पहुंचा और इन्हीं में किसी ने पत्थर उठाकर सचिन के सिर में मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मकान मालिक ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। सचिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया है। वहीं सचिन की हत्या की वारदात में शामिल संदिग्ध आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।