For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री आज सिरसा में

06:33 AM Sep 12, 2024 IST
बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री आज सिरसा में
सिरसा में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते सालासर धाम मंदिर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल सर्राफ व अन्य। -हप्र
Advertisement

सिरसा (हप्र)

Advertisement

प्रसिद्ध कथा व्यास एवं श्री बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री बृहस्पतिवार को सिरसा पहुंचेंगे। रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया में 13 से 17 सितंबर तक श्री हनुमंत कथा का आयोजन होगा। बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री कथा करेंगे। वे श्री सालासर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद उनका नगर भ्रमण होगा। सिरसा के विभिन्न चौक चौराहों और प्रमुख बाजारों में बागेश्वर सरकार का अभिनंदन होगा। श्री सालासर धाम मंदिर के प्रधान गोपाल सर्राफ ने बताया कि इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सिरसा की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं जुटी हुई हैं। श्री हनुमंत कथा का आयोजन सिरसा की पावन धरा पर पहली बार हो रहा है। साथ ही 15 सितंबर को बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार भी आयोजित होगा। इस अवसर पर श्री अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान अनिल सर्राफ, कुलदीप मित्तल, महेश बंसल, भीम सिंगला, अश्वनी बंसल, अनिल गोयल, सुरेश मग्गू, राजेश, ओमी, बंटी, सुरेश गोयल, राधे श्याम झूंथरा, अनिल महरानेवाले, कृष्ण बंसल, राजकुमार पहलवान, संजय महिपाल, नरेश गुप्ता, भारत भूषण बंसल आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement