For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बड़सर वाले पीएंगे अब सतलुज का पानी

07:35 AM Sep 04, 2024 IST
बड़सर वाले पीएंगे अब सतलुज का पानी
Advertisement

शिमला (हप्र) : हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित 126.19 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का स्रोत बदल दिया है। बड़सर क्षेत्र की जनता को पहले ब्यास नदी से पेयजल योजना प्रस्तावित थी, लेकिन सुक्खू सरकार ने इस योजना का स्रोत बदल कर अब सतलुज नदी से कर दिया है। यही नहीं, इस योजना के स्रोत के लिए किया गया टेंडर भी सरकार ने रद्द कर दिया है। योजना का स्रोत बदलने से इस पेयजल योजना की लागत में 70 करोड़ रुपए की कमी आई है। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंंगलवार को विधानसभा में विधायक बिक्रम ठाकुर द्वारा नियम 62 के तहत लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कही। अग्निहोत्री ने कहा कि इस योजना के लिए न्यू डेवपलमेंट बैंक फंडिंग दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के लिए तीन कंपनियों ने पूर्व भाजपा के कार्यकाल में निविदा दी थी। इनमें से एचएएस इंजीनियरिंग को 217 करोड़ रुपए में ठेका आवंटित हुआ, लेकिन इसी दौरान योजना का स्रोत बदले जाने के बाद इस योजना की लागत में 70 करोड़ रुपए से अधिक की कमी आई है। और अब इस पर 126.19 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement