बैडमिंटन : सात्विक-चिराग चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में, लक्ष्य हारे
07:08 AM Nov 23, 2024 IST
Advertisement
शेनजेन (एजेंसी)
Advertisement
भारत के सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शुक्रवार को यहां डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कार्प रासमुसेन को हराकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनका सामना जापान की ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की जोड़ी तथा कोरिया के जिन योंग और सियो सेउंग जेई की जोड़ी के बीच मुकाबले के विजेता से होगा। वहीं पुरुष एकल में लक्ष्य सेन बाहर हो गए।
Advertisement
Advertisement