For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बैडमिंटन : कांगड़ा की भारती और रितिका बनी डबल की चैंपियन

08:10 AM Aug 05, 2023 IST
बैडमिंटन   कांगड़ा की भारती और रितिका बनी डबल की चैंपियन
Advertisement

शिमला, 4 अगस्त (हप्र)
हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप के आज खेले गए लड़कियों के डबल फाइनल मुकाबले में कांगड़ा की भारती और रितिका हिमाचल चैंपियन बनी। उन्होंने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से पाखी और परीक्षा की जोड़ी को पराजित किया। बैडमिंटन में हिमाचल चैंपियन बने विजेताओं को हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव मुनीश शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मनित किया। इससे पूर्व आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में हमीरपुर के शिवांश, कांगड़ा के कर्ण और शिमला की प्रज्ञा वर्मा तथा पाखी ने फाइनल में जगह बनाई। लड़कों के वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबलों में हमीरपुर के शिवांश ने बिलासपुर के प्रणव चंदेल को जबकि कांगड़ा के कर्ण ने ऊना के आदित्य को कड़े मुकाबलों में पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। लड़कियों के वर्ग के एकल सेमीफाइनल मुकाबलों में शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने कांगड़ा की भारती शर्मा को और शिमला की पाखी ने हमीरपुर की रितिका को हरा फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement