बैडमिंटन अनमोल खरब कजाकिस्तान चैलेंज के प्री क्वार्टर फाइनल में
अस्ताना, 3 अप्रैल (एजेंसी)
भारत की युवा खिलाड़ी अनमोल खरब ने हमवतन मालविका बांसोड़ की कड़ी चुनौती से पार पाकर बुधवार को यहां कजाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन 17 वर्षीय अनमोल ने मालविका को 59 मिनट तक चले मैच में पराजित किया। विश्व में 333वें नंबर की खिलाड़ी अनमोल अगले दौर में इंडोनेशिया की 21 वर्षीय खिलाड़ी नुरानी रातू अज़ाहरा से भिड़ेंगी।
अनमोल को इससे पहले क्वालीफिकेशन दौर में कजाकिस्तान की कामिला स्मगुलोवा से वॉकओवर मिला और फिर उन्होंने मलेशिया की कैसी रिन रोमपोग को हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की की। महिला एकल में प्री क्वार्टर फाइनल मैचों में अनुपमा उपाध्याय ने क्वालीफायर हर्षिता राउत को तान्या हेमंत ने क्वालीफायर ऐशानी तिवारी को और केयूरा मोपति ने मैक्सिको की वेनेसा मैरिसेला गार्सिया को हराया। क्वालीफायर अनेरी कोटक को पोलैंड की विक्टोरिया डाबज़िस्का से वॉकओवर मिला। मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में भारत के धनराज श्रीवत्स और मनीषा के ने मखसुत ताजिबुल्लायेव और रोमुआल्डा बतिरोवा की कजाकिस्तान की जोड़ी को, रोहन कपूर और रुथविका शिवानी की भारतीय जोड़ी ने उज्बेकिस्तान के बिलोलिद्दीन कुचकारबोव और डायना गारमोवा को हराया। मिश्रित युगल में ही भारत के अभ्युदय चौधरी और वैष्णवी खडकेकर की जोड़ी ने कजाकिस्तान के अर्नूर तापिशेव और अलीसा कुलेशोवा को, जबकि आयुष राज गुप्ता और श्रुति स्वैन ने कजाकिस्तान के ओताबेक कामिलोव और अमालिया ओरमनोवा को पराजित किया।