For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उपमंडल सचिवालय सहित बादली हलके को मिलेंगी कई सौगातें

07:28 AM Jun 12, 2025 IST
उपमंडल सचिवालय सहित बादली हलके को मिलेंगी कई सौगातें
Advertisement

झज्जर, 11 जून (हप्र)
बादली उपमंडल को जल्द ही लघु सचिवालय के नए भवन सहित कई सौगातें मिलने जा रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने चंडीगढ़ स्थित राज्य सचिवालय में परिवहन मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, राजस्व मंत्री विपुल गोयल और लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा से उनके कार्यालयों में मुलाकात करने उपरांत यह बात कही।
धनखड़ ने मंत्रियाें से मुलाकात के दौरान बादली हलके में चल रहे विकास कार्यों को पूरा कर जन सेवा में समर्पित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बादली में उपमंडल लघु सचिवालय, कुलाना में महिला कॉलेज, मुनीमपुर बीज एवं फूल उत्कृष्टता केंद्र, रईया में बागवानी उत्कृष्टता रिजनल सेंटर, कई स्कूलों के नए भवन सहित कई प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। इन सभी प्रोजेक्ट को पूरा कर जन सेवा को समर्पित होने से बादली हलके की जनता को लाभ मिलेगा।
धनखड़ ने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में मंत्रियों से चर्चा करते हुए कहा कि केएमपी एक्सप्रेस वे के साथ रेल आर्बिटल कॉरिडोर का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। यह प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के लिए लाइफलाइन साबित होगा, इसलिए बादली में बस स्टैंड, अस्पताल, सिंचाई और खेती, ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट को जल्द सिरे चढ़ाने की जरूरत है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement