For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बड़खल झील जल्द लौटेगी रौनक

03:50 PM Aug 31, 2021 IST
बड़खल झील जल्द लौटेगी रौनक
Advertisement

फरीदाबाद, 30 अगस्त (हप्र)

Advertisement

फरीदाबाद की शान कही जाने वाली दो दशक से सूखी बड़खल झील को गुलजार करने की दिशा में एक कदम और बढ़ गया है। वित्तायुक्त एवं राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वन विभाग को पत्र भेज कर बताया है कि बड़खल व अनखीर गांव के रकबे में आने वाली बड़खल झील वाली जमीन पर्यटन विभाग ने अधिग्रहण की थी। यहां फारेस्ट एक्ट 1980 में लगा था। इस एक्ट से पहले ही जमीन का मालिकाना हक पर्यटन विभाग के पास आ गया था।

बता दें बडख़ल झील में बंध बनाने और अंदर पेड़ों व झाडिय़ों की कटाई करने के लिए वन विभाग से एनओसी मांगी हुई है। वन विभाग द्वारा जमीन के राजस्व रिकार्ड की मांग की गई थी ताकि पता लग सके कि जमीन का अधिग्रहण कब हुआ और इसका मालिकाना हक किस विभाग के पास कब आया।

Advertisement

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से इस बारे में राजस्व विभाग को पत्र लिखकर रिकार्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा था। अब वित्तायुक्त के वन विभाग को पत्र भेजने से एनओसी जल्द मिलने की उम्मीद है।

फरवरी में शुरू हो जायेगा एसटीपी

बड़खल झील को भरने के लिए सेक्टर-21ए में एसटीपी निर्माण का कार्य चल रहा है। अधिकारियों का दावा है कि फरवरी में इसका पानी बड़खल झील में पहुंचना शुरू हो जाएगा। एसटीपी में जलोपचार पद्धति का संयंत्र लगाया जाएगा, जिससे पानी पूरी तरफ से साफ हो जाएगा। एसटीपी में हर रोज 10 एमएलडी पानी साफ होगा। इस पानी को रोज पाइप के जरिये झील तक पहुंचाया जाएगा।

क्या कहती हैं सीईओ

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. गरिमा मित्तल का कहना है कि पत्र में जमीन के मालिकाना हक और फारेस्ट एक्ट को लेकर स्पष्ट जानकारी है। इसलिए वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद झील में काम शुरू करा दिया जाएगा।

‘विभाग विकास कार्यों को निर्धारित समय में करें पूरा’

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि सभी विभाग पूर्ण तालमेल के साथ विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव सोमवार को फरीदाबाद में जिला की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें और निर्धारित समय में उस कार्य को पूर्ण करें ताकि आम जनता को समय पर उसका लाभ मिल सके। मीटिंग में मंडलायुक्त संजय जून, स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल, निगम आयुक्त यशपाल यादव, अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर सिंह मान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement