For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Badhra MLA Umed Patuwas -कोताही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

01:45 AM Feb 26, 2025 IST
badhra mla umed patuwas  कोताही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में मंगलवार को खुला दरबार में जन समस्याएं सुनते विधायक उमेद पातुवास।- हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 25 फरवरी (हप्र)
Advertisement

भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास (Badhra MLA Umed Patuwas)ने कहा कि अधिकारी ईमानदारी के साथ लोगों की समस्याओं का निपटारा करें। साथ ही विकास को लेकर सरकार की योजनाओं को यथा शीघ्र धरातल पर लाने का काम करें। कोताही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ठोस कार्रवाई की जाएगी।

विधायक उमेद पातुवास ने मंगलवार को कस्बा बाढड़ा में खुला दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा जनकल्याण की भावना है जिसको धरातल पर लागू करें। उन्होंने गर्मी के सीजन को देखते हुए बिजली, पानी की आपूर्ति में बढोतरी का आदेश भी दिया। विधायक ने इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को शिकायतों का तत्काल प्रभाव से समाधान करने व एक सप्ताह बाद उनका फीडबैक रिपोर्ट लेने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, एसडीएम दलजीत सिंह, सुधीर चांदवास, जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, चेयरमैन आनंद फौजी, शमशेर पंचगावां, सज्जन डांडमा, संदीप सांगवान इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement