मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बद्दी की मन्नत ने किया हिमाचल का नाम रोशन

08:30 AM May 04, 2025 IST
मन्नत

बीबीएन (निस) :

Advertisement

बद्दी उपमंडल की हरिपुर संडोली की 13 वर्षीय मन्नत कौर ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर 15 नेशनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमाचल का नाम रोशन किया है। मन्नत ने ओडिशा में आयोजित टूर्नामेंट में 21 ओवर में 11 विकेट हासिल कर भारत की 18वीं खिलाड़ी व इकोनॉमी रेट में पूरे भारत में 5वें स्थान पर रही। इसके अलावा, हिमाचल के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का गौरव भी मन्नत ने हासिल किया। यही नहीं मन्नत हिमाचल की एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका बंगलुरू में होने वाले बीसीसीआई के एनसीए कैंप, जो 16 मई से 9 जून तक चलेगा, के लिए चयन हुआ है। मन्नत क्रिकेट की दुनिया में वेरी वेरी स्पेशल के नाम से विख्यात हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में प्रशिक्षण हासिल करेंगी। बद्दी के हरिपुर सनडोली में एक किसान जसवीर सिंह के घर पैदा हुई मन्नत एक दिन इस मुकाम पर पहुंचेगी किसी ने सोचा भी नहीं था। मन्नत के पिता को यह विश्वास था कि उनकी बेटी एक न एक दिन राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल कर देश का नाम रोशन करेंगी।

Advertisement
Advertisement